आसान भाषा में समझे तो समय एक सीधी रेखा है जो हमारे past parents foucher से जुड़ी हुई हैं जब समय बीतता है, तब घटनाएँ घटित होती हैं तथा चलबिंदु स्थानांतरित होते हैं। दो लगातार घटनाओं के होने अथवा किसी गतिशील बिंदु के एक बिंदु से दूसरे बिंदु तक जाने के अंतराल को समय कहते हैं। समय मापने के यंत्र को घड़ी अथवा घटीयंत्र कहते हैं। इस प्रकार हम यह भी कह सकते हैं कि समय वह भौतिक तत्व है जिसे घटीयंत्र से नापा जाता है। समय का उपयोग घटनाओं के बीच के अंतराल को मापने, परिमाणित करने या तुलना करने तथा यहां तक कि घटनाओं के अनुक्रम के लिए भी किया जाता है।
दैनिक दिनचर्या की घटनाओं को उनके समय के अनुसार क्रम में रखा गया है। हम घड़ियों और कैलेंडरों से समय को सेकंड, मिनट, घंटे, दिन, सप्ताह, महीने और वर्ष में मापते हैं।
एक दिन में 24 घंटे होते हैं। आधी रात से दोपहर तक का समय बताने के लिए हम AM का इस्तेमाल करते हैं और दोपहर से आधी रात तक का समय बताने के लिए PM का इस्तेमाल करते हैं।
# हम दोपहर के 12 बजे और आधी रात के 12 बजे को AM या PM नहीं लिखते हैं । दोपहर के 12 बजे को 12 noon लिखा जाता है और आधी रात के 12 बजे को 12 midnight लिखा जाता है।
# जब समय देखने के लिए घड़ियां नही हुआ करती थी तब लोगों ने सूर्य की दिशा को देख के सुबह, दोपहर और शाम का पता लगाते थे
घड़ियां बनने के बाद भी सभी घड़ियों में एक ही वक्त पर एक ही समय को नही दर्शाया गया है ऐसा क्यों जानते हैं हर एक देस की अलग-अलग समय को दरसाया गया है भारत में दोपहर के 12:00 बज रहे होते हैं तो बाकी देशों में अलग ही समय हो रहा होता है ऐसा इसलिए होता है
क्युकी हमारी पृथ्वी गोल है पृथ्वी अपने ही जगह पे घूमती रहती हैं जिस कारण से जिस-जिस देशो में सूर्य की रोशनी पहले पड़ती है वहा सुबह भी पहले होगी और सुबह पहले होगी तो रात भी पहले होगी इसी कारण से हर एक देस मे समय अलग अलग से होता है जैसे...
जब भारत में दोपहर के 12 बजते हैं तो बाकी देशों में कितना समय होता हैं
तब न्यूयार्क मे रात के 1:30 बजते हैं सिंगापुर में दोपहर के 1:30 मिनट बजते हैं पाकिस्तान मे दोपहर के 11:30 मिनट बजते हैं और बाकी देशों के समय का पता लगाने के लिए Google Search में लिखे Time in India Time in Dubai Time in Chaina तो आपको पहले ही समय दिखाई देगा
# Time ka velue
हममें से बहुत सारे लोग समय को velue नही देते हैं क्युकी आधिकतर लोगों को समय का velue ही नही पता होता हैं|
# Time ki velue -उन लोगो से पूछिए जो जीना तो चाहते है पर डॉक्टर ने उनको limited-time दे दिया है तभी तो कहते है time is Money - आपके पास समय है तो आप लाखों रूपये कमा सकते हैं पर उन लाखों रुपए से एक पल का समय नही खरीद सकते है
# time ki Calculation कैसे करें
आपका उम्र कुछ भी हो चाहे आप 10 साल के हो या 50 साल के समय सभी के लिए Limited-Time है एक दिन की बात करे तो पूरे दिन में 24 घंटे होते है उसमे से 7-8 घंटे सोने में चला जाता है 4-5 घंटे तो मोबाइल-फोन में ही चला जाता है बाकी 2-3 घंटे छोटे-मोटे खुद के कामों में समय चला जाता है पूरे दिन में लगभग 10 घंटे ही मिल पाते हैं कुछ करने के लिए
10×365=3,650 घंटे
3650÷24=152 दिन
152 ÷ 30=05 महीने # लगभग या उनसे भी कम समय मिलता होगा बहुत सारे लोगों को 12 महीने से 07 महीने तो ऐसे ही वक्त कट जाता है तो सोच के देखिए अपने जीवन में और कितना समय मिलेगा कुछ करने के लिए तो don't West your time - समय का सही से उपयोग करें हर किसी को इतना समय नही मिल पाता है जीवन में।
0 Comments