नया फोन खरीदने से पहले कुछ जरूरी चीजें देखनी बहुत जरूरी हैं ताकि आप जैसा फोन खरीदने की सोच रहे हैं वैसा फोन मिल सके।
सबसे पहले तो अपना एक budget बना ले की मोबाइल कितने रूपये तक में लेनी है साथ ही
आपको फोन में किन किन चीज़ों की जरूरत अधिक होने वाली है इनको अच्छे से समझते हैं
No. 1- Cemara - आज के समय मे शायद ही कोई होगा जो फोन लेने के बाद फोटो न लेता हो तो कैसे पता करे कितने megapixel के cemara में फोटो अच्छी आयेगी
Megapixel Quality
सिर्फ 50MP ,64MP ,108MP या 200MP देख कर मत खरीदे। Quality निर्भर करती हैं sensor size और Lens पर
Sensor & Lens
बड़ा sensor ज्यादा रोशनी कैप्चर करता है हल्की रोशनी में भी अच्छी फोटो निकाल कर देती हैं
Sony IMX और Samsung GN series के sensors काफी अच्छे होते हैं आपको Camera के पास ये No.. देखने को मिलते हैं Aperture (f/1.8, f/1.9, etc.) जितना छोटा नंबर उतना ज्यादा रोशनी Camera में जाता है जो कि कम रोशनी में भी आपको अच्छी फोटो निकाल कर देती है।
अब कुछ Features देख ले जो फोन पर होनी चाहिए
* OIS (Optical Image Stabilization)→इससे Photo blur कम होता हैं किलयर फोटो आती हैं
* Ultrawide → ग्रुप फोटो लेने में मदद करता हैं
* Telephoto → zoom करने के लिए (2x, 3x, 5x optical zoom).
Software & AI Processing
iPhone → natural color aur stable video.
Google Pixel → best AI photo processing (night sight, portrait).
Samsung & Vivo → thoda beauty effect / vibrant colors.
No. 2- Display
Type: AMOLED / OLED अच्छे होते है IPS LCD से.
Resolution: कम से कम FHD+ (1080p) तो होना चाहिए
Refresh Rate: 90Hz/120Hz smooth experience के लिए 60Hz/ भी अच्छा है पर उसमें उतना smooth काम नहीं करता वो बैटरी बचाने के लिए अच्छा है
Nits- brightness का मतलब होता हैं सूरज की रोशनी में जितना जड़ा Nits होगी उतनी ज्यादा screen bright दिखेगी
Example:
250-500 Nits- उन लोगों के लिए है जो जादातर बाहर सूरज की रोशनी में फोन नहीं चलाते है
1000+ nits- उन लोगों के लिए जिनको Bright Display चाहिए और बाहर सूरज की रोशनी में फोन चलते हैं
No. 3- Performance
(Processor + RAM + Storage)
Processor- जैसे,Snapdragon, MediaTek Dimensity, Apple A-series, Exynos ये सभी Processor mobile को तेजी से काम करने में मदद करते हैं Antutu Score जितना अधिक होगा उतना Fast काम करेगा।
RAM- minimum 6GB + ले gaming या (Heavy ,भारी) काम के लिए 8GB/12GB Ram अच्छा है
Storage- कम से कम 128GB (अगर ज्यादा apps/photos/videos रखते हो तो 256GB ले सकते है)
No. 4- Battery & Charging
Battery- 5000mAh कम से कम होनी चाहिए
Charging Speed: 30W, 65W या उससे ज्यादा fast charging होने से Battery जल्दी Full Charge हो जाती हैं।
No. 5- Software & Updates
साथ ही कुछ Extra Features भी देख सकते हैं
देखना फोन कितने साल तक updates देगा (Android version + security updates)
Build Quality & Design
Plastic या Glass back, Metal frame का हो साथ ही Water (IP rating) अच्छी हो।
5G & Connectivity
5G bands, Wi-Fi 6, Bluetooth version देखना भविष्य के लिए साथ ही
Stereo speakers, 3.5mm jack, microSD slot, in-display fingerprint, face unlock, IR blaster हो तो अच्छा होता हैं
Mobile lene ka sahi samay
New Mobile खरीदने का सही समय होता हैं
जब भी कोई कंपनी अपना नया model फोन बाजार में लाती है तो पुराने model फोन की कीमत कम हो जाती है उस समय आप सस्ते रेट में फोन ले सकते हैं
अगर आपको New Molel का ही फोन लेना है तो फिर आपको Offers Sale के समय ही लेना चाहिए जैसे..
Amazon Great Indian Festival, Flipkart Big Billion Days, Diwali sale, Holi sale, Independence Day ya Republic Day पर बड़े discounts मिलते हैं इस वक्त लेने से आपको
cashback, exchange offer और EMI पर फोन सस्ता मिल सकता है ।
0 Comments