Aadharcard Online Pdf File Kaise Download Kare 2025

aadhar card download by name and date of birth


आधारकार्ड Online Pdf File कैसे डाउनलोड करें।

आज के समय में आधार कार्ड डाउनलोड करना बहुत आसान है। ये तो सभी को पता है आज आपके पास कोई ID हो या न हो आधार कार्ड होना ही चाहिए चाहें आप कही भी जाए हर समय आधार कार्ड पेज को लेके तो नहीं चल सकते न पर साथ में फोन जरूर होता हैं तो आप अपने आधार कार्ड को फोन पर E Adharcard के रूप में रख सकते हैं तो चलिए जानते हैं E Aadharcard download कैसे करना है step by step 


# साथ ही बताना चाहते हैं E Adharcard Download करने के लिए जो तरीके बताने जा रहे हैं उसके लिए आपके पास अपना आधार कार्ड का नंबर साथ ही आधार कार्ड में जो फोन नंबर लिंक है उसपे OTP जाएगा यह दो चीजें होनी चाहिए।


UIDAI Aadhar download

• Step 1. सबसे पहले आपको आधार कार्ड के official website पर जाना है Link 👉 www.uidai.gov.in

(Unique Identification Authority of India) 


• Step 2. वेबसाइट पर लॉगिन करने के बाद नीचे 

 Download Aadhar दिखेगा उसपे क्लिक करें।

download aadharcard online

• Step 3. आधार कार्ड डाउनलोड कई प्रकार से कर सकते हैं जैसे।- 

> Aadhaar Number ( 12 अंको का होता हैं )
> Enrolment ID Number ( 14 अंको का होता हैं ) 
> Virtual ID Number ( 16 अंको का होता हैं )

आधार कार्ड नंबर डालने के बाद नीचे CAPTCHA को डालना होता है उसके बाद Send OTP पे क्लिक करने से जो फोन नंबर आपके आधार कार्ड से लिंक है उसपे एक OTP जाएगी।

https www uidai gov in,


• Step 4. मोबाइल पर OTP आते ही उसको verify & download दिखेगा उसपे OTP डालके क्लिक करते ही PDF File आयेगा जो कि लॉक रहता है।


• Step 5. E Aadhar PDF खोलने के लिए आपको एक Password की आवश्यकता होती है। यह Password आपके नाम के पहले चार अक्षर (CAPITAL ) बड़े अंगों में और जन्म वर्ष को डालना होता हैं।


उदाहरण: यदि आपका नाम Sanjay Kumar है और जन्म वर्ष 2000 है, तो 

पासवर्ड होगा: SANJ2000

जितने बार ये File को खोलेंगे उतने बार इस पासवर्ड को डालना होगा।

ये भी पढ़ें 👇

• नया फोन खरीदने से पहले क्या देखना चाहिए

• समय क्या हैं what is time

• QR Code क्या होता है। QR Code Full From

• ATM Full Form In Hindi

Aadharcard PDF download करने के अन्य तरीके भी हैं जैसे...

# MAadhaar Mobile App से भी आप अपने आधार कार्ड को डाउनलोड करके रख सकते हैं साथ ही यह airports से लेकर सभी जगह पे काम आयेगी MAadhaar App को playstore से download कर सकते हैं।


# Digilocker Mobile App इससे भी आप आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं दोनों App Official Government की है आधार कार्ड के साथ-साथ बाकी Document भी यह से डाउनलोड करके रख सकते हो जैसे कि (Pan Card,Driver License, Ration Card) यह App भी आपको Playstore पे मिल जाएगी।

FAQs:- 

Q1. Aadhaar Card PDF डाउनलोड करने के लिए क्या जरूरी है?
➡ आपको अपना Aadhaar Number या VID और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर चाहिए।

Q2. क्या बिना मोबाइल नंबर के Aadhaar PDF डाउनलोड कर सकते हैं?
➡ नहीं, क्योंकि OTP उसी मोबाइल नंबर पर आता है जो Aadhaar से लिंक है।

Q3. Aadhaar PDF का पासवर्ड क्या होता है?
➡ आपके नाम के पहले 4 अक्षर (CAPITAL) + जन्म वर्ष (YYYY)।

Q4. क्या यह PDF e-Aadhaar मान्य होता है?
➡ हाँ, e-Aadhaar पूरी तरह से वैध है और Physical Aadhaar Card के बराबर है।

Q5. क्या e-Aadhaar को मोबाइल में सेव कर सकते हैं?
➡ हाँ, आप इसे PDF रूप में मोबाइल या कंप्यूटर में सेव कर सकते हैं।




Post a Comment

0 Comments