आधारकार्ड Online Pdf File कैसे डाउनलोड करें।
आज के समय में आधार कार्ड डाउनलोड करना बहुत आसान है। ये तो सभी को पता है आज आपके पास कोई ID हो या न हो आधार कार्ड होना ही चाहिए चाहें आप कही भी जाए हर समय आधार कार्ड पेज को लेके तो नहीं चल सकते न पर साथ में फोन जरूर होता हैं तो आप अपने आधार कार्ड को फोन पर E Adharcard के रूप में रख सकते हैं तो चलिए जानते हैं E Aadharcard download कैसे करना है step by step
# साथ ही बताना चाहते हैं E Adharcard Download करने के लिए जो तरीके बताने जा रहे हैं उसके लिए आपके पास अपना आधार कार्ड का नंबर साथ ही आधार कार्ड में जो फोन नंबर लिंक है उसपे OTP जाएगा यह दो चीजें होनी चाहिए।
UIDAI Aadhar download
• Step 1. सबसे पहले आपको आधार कार्ड के official website पर जाना है Link 👉 www.uidai.gov.in
(Unique Identification Authority of India)
• Step 2. वेबसाइट पर लॉगिन करने के बाद नीचे
Download Aadhar दिखेगा उसपे क्लिक करें।
• Step 3. आधार कार्ड डाउनलोड कई प्रकार से कर सकते हैं जैसे।-
> Aadhaar Number ( 12 अंको का होता हैं )
> Enrolment ID Number ( 14 अंको का होता हैं )
> Virtual ID Number ( 16 अंको का होता हैं )
आधार कार्ड नंबर डालने के बाद नीचे CAPTCHA को डालना होता है उसके बाद Send OTP पे क्लिक करने से जो फोन नंबर आपके आधार कार्ड से लिंक है उसपे एक OTP जाएगी।
• Step 4. मोबाइल पर OTP आते ही उसको verify & download दिखेगा उसपे OTP डालके क्लिक करते ही PDF File आयेगा जो कि लॉक रहता है।
• Step 5. E Aadhar PDF खोलने के लिए आपको एक Password की आवश्यकता होती है। यह Password आपके नाम के पहले चार अक्षर (CAPITAL ) बड़े अंगों में और जन्म वर्ष को डालना होता हैं।
उदाहरण: यदि आपका नाम Sanjay Kumar है और जन्म वर्ष 2000 है, तो
पासवर्ड होगा: SANJ2000
जितने बार ये File को खोलेंगे उतने बार इस पासवर्ड को डालना होगा।



0 Comments